बीएलओ डयूटी को लेकर प्रशासन व शिक्षकों में ठनी

बाराबंकी: बीएलओ डयूटी को लेकर शिक्षक और जिला प्रशासन आमने-सामने है। प्राथमिक व जूनियर शिक्षकों ने ब

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 12:27 AM (IST)
बीएलओ डयूटी को लेकर प्रशासन व शिक्षकों में ठनी

बाराबंकी: बीएलओ डयूटी को लेकर शिक्षक और जिला प्रशासन आमने-सामने है। प्राथमिक व जूनियर शिक्षकों ने बीएलओ डयूटी करने से इंकार कर दिया है। शिक्षक इस संदर्भ में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दे रहे हैं। सोमवार को देवा में आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण का भी बहिष्कार किया तथा हैदरगढ़ में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

अपर जिलाधिकारी प्रेमप्रकाश पाल ने स्पष्ट किया है कि 23 से 28 मई तक दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि यह राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश व प्राविधानों का उल्लंघन है। उधर देवा में सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण का जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री अमरनाथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, जिला उपमंत्री पूर्णेश प्रताप ¨सह, संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार नवाबगंज को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राहत आपदा, चुनाव व जनगणना के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य शिक्षकों से न लिया जाए। हैदरगढ़ संवादसूत्र के अनुसार यहां भी शिक्षकों ने उप जिलाधिकारी गुरुप्रसाद गुप्त को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष शिवसागर ¨सह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 26 मई को ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित होने वाले बीएलओ प्रशिक्षण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सत्यदेव ¨सह, अजय दीक्षित, अर¨वद कुमार, मनोज कुमार, राजेश वर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी