110 लीटर शराब सहित भारी मात्रा में लहन बरामद

110 द्यद्बह्लह्मद्गह्य द्यद्बह्नश्रह्वह्म ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र110 द्यद्बह्लह्मद्गह्य द्यद्बह्नश्रह्वह्म ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र110 द्यद्बह्लह्मद्गह्य द्यद्बह्नश्रह्वह्म ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र110 द्यद्बह्लह्मद्गह्य द्यद्बह्नश्रह्वह्म ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र110 द्यद्बह्लह्मद्गह्य द्यद्बह्नश्रह्वह्म ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र110 द्यद्बह्लह्मद्गह्य द्यद्बह्नश्रह्वह्म ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 06:21 AM (IST)
110 लीटर शराब सहित भारी मात्रा में लहन बरामद
110 लीटर शराब सहित भारी मात्रा में लहन बरामद

बाराबंकी : चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत सुबेहा और लोनीकटरा पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन और उपकरण बरामद किए हैं।

सुबेहा : थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड निवासी राम दुलारे रैदास व पवन कुमार के घर से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव की पुलिस टीम के साथ दबिश देकर दस लीटर शराब और दो क्विंटल लहन बरामद किया। पुलिस ने बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया वहीं क्षेत्र के ही मुकेश कुमार व राम कुमार उर्फ कुंवारे निवासी रेहुरा के घर से भी 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।

त्रिवेदीगंज : लोनीकटरा पुलिस ने गुरुवार की सुबह राहू का पुरवा मजरे रामीपुर गांव से प्रेमचंद रावत व कमलेश रावत को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब, 175 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण सहित पांच हजार की नगदी बरामद की है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल रवाना कर दिया गया है। एसओ कमलेश प्रजापति ने बताया कि एसआई अरविद राय, जैद अहमद व अन्य पुलिस टीम शामिल थी।

chat bot
आपका साथी