जागरूकता से कम हो रहा संक्रमण, 14 स्वस्थ

-11 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 390 के लिए गए सैंपल जागरण संवाददाता बाराबंकी कोर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 11:49 PM (IST)
जागरूकता से कम हो रहा संक्रमण, 14 स्वस्थ
जागरूकता से कम हो रहा संक्रमण, 14 स्वस्थ

-11 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 390 के लिए गए सैंपल

जागरण संवाददाता, बाराबंकी : कोरोना के प्रति जागरूकता और सतर्कता का असर आंकड़ों में दिखाई भी दे रहा है। कोरोना की भयावहता से वाकिफ लोगों ने सजगती बरती तो कोरोना संक्रमित की संख्या में कम होने लगी। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 14 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

करीब सात माह पहले शुरू हुआ कोरोना के संक्रमण के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। अदरक, तुलसी, काढ़ा, हल्दी दूध पेय पदार्थों में शामिल हुआ है तो रसोई के मसालों में काली मिर्च, पिपली, तेजपत्ता का प्रयोग बढ़ा है। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थ खान-पान का हिस्सा बने हैं। योग, प्रणायाम को भी लोगों ने दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। जागरूक लोग मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं। जागरूकता और सतर्कता रूपी अस्त्र से किए गए प्रहार का असर भी दिखने लगा है। अब तक 97009 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 96562 की रिपोर्ट आई है। इसमें 7216 लोग पॉजिटिव और 92452 लोग जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि, 6973 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को 390 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कोरोना के अंधेरे को समाप्त करने का लें संकल्प : सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने लोगों से इस दीवाली पर कोरोना जैसी महामारी को समाप्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करवाएं और शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी