पत्नी ने दी तहरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

- डॉग स्क्वायड दौड़कर मृतक के घर में घुसा की सुरागरसी संवाद सहयोगी पैलानी बांदा गड़रिया गांव में जिस युवक लाला का शव शौचालय के अंदर मिला है। उसकी गुत्थी अभी स्वजनों के बताए मुताबिक उलझी हुई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:08 AM (IST)
पत्नी ने दी तहरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पत्नी ने दी तहरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

संवाद सहयोगी पैलानी, बांदा : गड़रिया गांव में जिस युवक लाला निषाद का शव शौचालय के अंदर मिला है। उसकी गुत्थी स्वजनों के बताए मुताबिक उलझी हुई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पुलिस को तहरीर मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव में हुई घटना एकबारगी सभी को चौकाने वाली है। प्रथम दृष्टया स्वजनों के आरोपों व बताने के मुताबिक हत्या होना लग रही है। जिसकी वजह से खुद एसपी तक घटनास्थल पहुंचे। डॉग स्क्वाड से भी घटना की जांच कराना जरूरी समझा गया। हालांकि जांच को पहुंचा डॉग घटनास्थल शौचालय में कुछ देर रुकने के बाद दौड़कर मृतक के घर के अंदर घुस गया। वहां कुछ देर तक सूंघने व टहलने के बाद वह नजदीक के सररी दाई कुएं तक पहुंचा है। पत्नी गुड़िया ने पुलिस को बताया कि शौचालय की कुंडी बाहर से लगी थी। फंदे का एक सिरा जहां रोशन में फंसा था तो दूसरा गले में कसा था। हालांकि उसके पैर जमीन में टिके थे। वहां फांसी लगाने जैसी जगह नहीं थी। सफेद रंग की साफी भी दूसरे व्यक्ति की है। घटना की असलियत क्या है यह तो फिलहाल पुलिस की पूरी जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। इस संबंध में थाना प्रभारी अलोक सिंह ने बताया कि अभी फौरी तौर पर तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

खेती के साथ करता था मजदूरी

पत्नी ने बताया कि उनके पास कुल ढाई बीघा जमीन है। इससे पति कृषि कार्य के अलावा अपने चार बच्चे 11 वर्षीय काजल, 8 वर्षीय आशीष, 6 वर्षीय सेजल व डेढ़ वर्षीय मनीष के भरण-पोषण के लिए वह मजदूरी करता था। इस समय गांव के एक ठेकेदार के कहने पर वह ट्रैक्टर में मौरंग भरने की मजदूरी करता था।

chat bot
आपका साथी