सीएम न मिले तो किसान करेंगे जल सत्याग्रह

जागरण संवाददाता, बांदा : लघु-सीमांत का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 03:01 AM (IST)
सीएम न मिले तो किसान करेंगे जल सत्याग्रह
सीएम न मिले तो किसान करेंगे जल सत्याग्रह

जागरण संवाददाता, बांदा : लघु-सीमांत का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन का धरना 40 वें दिन जारी रहा। रविवार को किसानों का एक दल झांसी के लिए रवाना हुआ। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी आगमन पर उनसे मुलाकात करेंगे। यदि चित्रकूट की तरह यहां पर सीएम नहीं मिले तो झांसी में ही सत्याग्रह होगा।

धरने में महोबा जिलाध्यक्ष देवीदीन राजपूत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि आज चालीस दिन धरने के बीत चुके हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई सार्थक परिणाम नहीं आए हैं। जो कि गंभीर विषय है। सरकार को किसान हितों की ओर ध्यान देना होगा। पिछले दिनों चित्रकूट में सीएम आए लेकिन किसानों से मुलाकात नहीं की। एक बार फिर उनके झांसी आगमन पर कोशिश की जाएगी। इसीलिए रविवार देर शाम किसानों का एक दल झांसी रवाना हो रहा है। वहां पर सीएम से मिलने की कोशिश होगी। यदि इस बार भी सीएम नहीं मिले तो वहीं पर जल सत्याग्रह किया जाएगा। झांसी जाने के लिए कर्वी, बांदा, हमीरपुर, महोबा के किसान ट्रेन से झांसी के निकले। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, जिला प्रभारी महोबा सुशील खेवरिया, रामरतन राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी