जल संरक्षण के मॉडल को अपना बेंदा बना पानीदार

जागरण संवाददाता बांदा यमुना पट्टी पर बसे बेंदा गांव की पहचान विकास मॉडल के रूप में होती ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:24 PM (IST)
जल संरक्षण के मॉडल को अपना बेंदा बना पानीदार
जल संरक्षण के मॉडल को अपना बेंदा बना पानीदार

जागरण संवाददाता, बांदा : यमुना पट्टी पर बसे बेंदा गांव की पहचान विकास मॉडल के रूप में होती है। ग्रामीणों के सहयोग से यहां बुनियादी सुविधाओं के साथ ही जल संरक्षण के क्षेत्र में काम हुए हैं। गांव की प्रधान हेमलता ने प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे के गांव रालेगणसिद्धि का भ्रमण किया। वहीं प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गांव का विकास मॉडल भी देखा । उसे ही आधार बनाकर बेंदा का सुनियोजित विकास भी किया।

बेंदा तिदवारी ब्लाक की सीमावर्ती ग्राम पंचायत है। इसमें 42 मजरे शामिल हैं। यहां 26 दिसंबर 2015 को हेमलता प्रधान बनी। इनसे पूर्व इनके पति विवेक कुमार सिंह प्रधान रहे। पति-पत्नी द्वारा दस वर्षों में गांव वालों के सहयोग से बेंदा को विकास के रूप में पहचान दिलाई। जनवरी-फरवरी 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी हीरालाल की पहल पर हेमलता जिले के कई अन्य प्रधानों के साथ अन्ना हजारे के गांव रालेगणसिद्धि व हेवड़े बाजार का भ्रमण किया। अन्ना हजारे के गांव में पंचायत में काम करने के तौर-तरीके सीखने का इन्हें मौका मिला। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव बड़नगर गुजरात, गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गांव में प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा, उनकी साफ-सफाई, गांव में आंतरिक नालियों से जल निकासी व खेती करने के तरीके सीखे।

- ग्रामीणों के सहयोग से बेंदा का विकास कराकर उसे माडल ग्राम पंचायत बनाया। यदि आगे मौका मिला तो किसानों की आय दोगुना करने के लिए व्यवसायिक खेती, महिलाओं के लिए रोजगार, बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का कार्य करेंगे। -हेमलता निवर्तमान प्रधान बेंदा

-----------

ग्राम पंचायत बेंदा में कराए गए प्रमुख कार्य

- बेंदा समेत उसके मजरों में आंगनवाड़ी के सात केंद्रों का निर्माण।

- करीब एक हजार से ज्यादा व्यक्तिगत शौचालय व सामुदायिक शौचालय।

- खेत का पानी खेत योजना के तहत करीब एक सैकड़ा किसानों के खेतों की मेड़बंदी करवाकर जल संरक्षण किया गया।

- 12 बकरी पालन केंद्र बनवाएं गए।

-एनआरएलएम से 18 महिला समूहों की स्थापना कर करीब 200 महिलाओं को सीधे रोजगार दिया गया।

- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 367 गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए। खड़ंजा एवं नाली निर्माण कार्य।

- वृहद पौधारोपण कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसका केंद्र सरकार के नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण कर खूब सराहा।

- जल संरक्षण के लिए खेत तालाब योजना के तहत करीब एक दर्जन तालाबों का निर्माण कराया गया।

- मेरा छत मेरा पानी योजना के तहत छतों का पानी सोकपिटों में उतारकर संरक्षित किया गया।

- एक दर्जन संपर्क मार्गों में मिट्टी डलवा कर मजरों को मुख्य गांव व नेशनल हाईवे से जोड़ा गया। सीसी रोड निर्माण। यह मिले पुरस्कार

- प्रधानमंत्री आवास निर्माण में जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत।

- शौचालय निर्माण में पंचायती राज विभाग से पुरस्कृत।

- वृहद पौधरोपण पर जिलाधिकारी से पुरस्कृत।

- जल संरक्षण में लखनऊ से आये जल गुरु महेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कृत।

chat bot
आपका साथी