राजस्व वसूली में परिवहन कार्यालय को सूबे में तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले का सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय चित्रकूट राजस्व वसूली के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:55 PM (IST)
राजस्व वसूली में परिवहन कार्यालय को सूबे में तीसरा स्थान
राजस्व वसूली में परिवहन कार्यालय को सूबे में तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले का सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय चित्रकूट राजस्व वसूली के मामले में प्रदेश में तीसरे पायदान पर है। बुंदेलखंड में अव्वल स्थान मिला है। इस उपलब्धि के लिए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ¨सह ने एआरटीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

एआरटीओ भगवानदीन ने बताया कि दिसंबर में विभाग को 1.36 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य मिला था। इसके सापेक्ष 1.58 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। यह लक्ष्य का 116.19 प्रतिशत है। वार्षिक प्रगति भी ठीक है। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए सरकार ने 18.21 करोड़ का लक्ष्य दिया है, जिसमें 13.77 करोड़ रुपये यानी 75.66 फीसद वसूली हो चुकी है। लखनऊ में नौ जनवरी को समीक्षा बैठक में उनको प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करने पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ¨सह व परिवहन आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने सम्मान से नवाजा है। चित्रकूट से आगे सिर्फ अमेठी और बस्ती जिला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी