मतदान कार्मिकों को 29 मार्च को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता बांदा डीएम ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षित किया। कहा कि वे अप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 06:25 AM (IST)
मतदान कार्मिकों को 29 मार्च को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मतदान कार्मिकों को 29 मार्च को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, बांदा : डीएम ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षित किया। कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए अभी से सारी तैयारियां पूरी कर लें। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी हीरा लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें। क्षेत्र में ग्राम प्रधानों, गांव के लोगों, कोटेदारों से संपर्क कर चुनाव संबंधी जानकारी अवश्य लें। ग्रामों में जाकर प्रयास करें कि प्रत्येक वोटर मतदान करने अवश्य आए। जिन परिवारों के लोग बाहर रह रहे हैं उनके संबंधियों के मोबाइल नंबर लेकर संपर्क करें। ताकि वह मतदान दिवस में जरूर आएं। सभी अधिकारी आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन प्रत्येक दशा में करें। मतदान दिवस में परिवार के लोगों को मतदान के लिए लाने में वाहन प्रतिबंधित नहीं रहेगा। पीठासीन अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह समझ लें। ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाएं। उप जिला निर्वाचन संतोष बहादुर सिंह ने पीठासीन अधिकारी को विजिट डायरी में हस्ताक्षर करने, एक प्रत्याशी के पास एक ही मतदान अभिकर्ता होने तथा अभिकर्ता को अपना पास लगाए जाने, मतदान के पूर्व तथा मतदान होने के बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया। बताया कि 29 मार्च को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट यह तय कर लें कि सभी पार्टियों के सुव्यवस्थित वाहन में बैठने के बाद ही पार्टियां क्षेत्र के लिए रवाना की जाएं। सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा। इसलिए सारी व्यवस्थाएं इसके पहले पूरी कर लें। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल ने बताया कि यदि किसी स्थान पर कोई ईवीएम खराब हो जाती है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। इसे समय से बदलना होगा तथा पीठासीन अधिकारी को अपनी डायरी में उल्लेख कराना होगा कि ईवीएम कब खराब हुई। 7 से 5 बजे तक मतदान चलेगा। मंडी समिति प्रांगण से पार्टियां रवाना होंगी और मतदान के बाद मतपेटियां वहीं सुरक्षित रखाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी