चुनाव के भंवर में फंसा विकास, करोड़ों की धनराशि होगी सरेंडर

जागरण संवाददाता बांदा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के चलते छोटे से बड़े अफसरों तक की चुना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 06:21 AM (IST)
चुनाव के भंवर में फंसा विकास, करोड़ों की धनराशि होगी सरेंडर
चुनाव के भंवर में फंसा विकास, करोड़ों की धनराशि होगी सरेंडर

जागरण संवाददाता, बांदा : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के चलते छोटे से बड़े अफसरों तक की चुनाव व मतदाता जागरूकता में ड्यूटी लगी है। अधिकारियों के चुनावी कार्यों में व्यस्त हो जाने से विकास का पहिया थम गया है। निर्माण के वह सैकड़ों कार्य ठप हो गए हैं, जिनके लिए धनराशि जिले के पास मौजूद है। कार्य समय से पूरे न होने पर प्रशासन को यह धनराशि वापस करनी होगी। अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए नए वित्तीय वर्ष में फिर धनराशि मांगनी पड़ेगी। इसमें महीनों का समय लग जाएगा। फिलहाल माना जा रहा है कि जिले में पांच करोड़ रुपये की ऐसी पूंजी जो 31 मार्च के पहले न खर्च हो पाने के कारण वापस हो जाएगी।

जिले में 60 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण किया जाना है। ये मनरेगा योजना से बनाए जा रहे हैं। प्रति भवन साढ़े आठ लाख रुपये लागत है। इसके लिए जिले में धनराशि भी पर्याप्त उपलब्ध है। लेकिन कहीं पर 60 फीसद तो कहीं 75 फीसद कार्य कराया गया है। आगे का कार्य पूरी तरह ठप है। ऐसे ही जिले में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण हो रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाई की लागत 181 लाख 33 हजार रुपये है। इसमें 157 लाख रुपये मिल चुके हैं। भवन का 90 फीसद कार्य हुआ है। यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था है। वहीं 300 बेड का जिला संयुक्त चिकित्सालय 56.93 करोड़ की लागत बन रहा है। 52 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। 68 फीसद कार्य हुआ है। अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के लिए शासन ने पूरी धनराशि दे दी है। लेकिन कार्यदायी संस्था कई बार की चेतावनी के बावजूद कार्य पूरा नहीं कर सकी। इसका महज 80 फीसद कार्य हुआ है। जबकि दिसंबर में इसे हैंडओवर किया जाना था। इसी तरह 57 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा 300 बेड का जिला संयुक्त चिकित्सालय भी महज 85 फीसद के बाद ठप है। वेटनरी पॉलीक्लीनिक छह करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है। इसमें करीब पांच करोड़ रुपये संस्था को मिल चुके हैं। कार्य 60 फीसद के बाद ठप है।

-------------

विकास कार्यों व प्रगति पर एक नजर (रुपये लाख में प्रगति फीसद में)

कार्य का नाम लागत मिले खर्च प्रगति

पीएचसी नाई 181.33 181.33 157.0 90

जिला अस्पताल 5693 5200 500.55 85

बाईपास रोड 57.64 55.44 55.02 56

ममसी बागै नदी पुल 32.69 26.30 25.30 59

नरैनी-कालिजर फोरलेन मार्ग 142.30 55.5 45.49 83

रोडवेज बस स्टैंड 566.23 566.23 500.20 80

वेटनरी पॉलीक्लीनिक 600.20 500.35 495.23 60

आंगनबाड़ी भवन 450.20 450.20 400.20 85

------------------------

चुनाव आचार संहिता व अधिकारियों की व्यस्तता की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हैं। इनकी धनराशि वापस होने की संभावना है। फिलहाल पहले से चल रहे कार्यों को कराया जा रहा है।

हरिश्चंद्र वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी।

chat bot
आपका साथी