एनसीसी भर्ती में छात्र-छात्राओं ने दिखाई ताकत

जागरण संवाददाता बांदा एनसीसी भर्ती परीक्षा में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने ताकत झोंकी। दौड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Dec 2021 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 20 Dec 2021 04:20 PM (IST)
एनसीसी भर्ती में छात्र-छात्राओं ने दिखाई ताकत
एनसीसी भर्ती में छात्र-छात्राओं ने दिखाई ताकत

जागरण संवाददाता, बांदा : एनसीसी भर्ती परीक्षा में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने ताकत झोंकी। दौड़ के साथ नापजोख भी हुई। इस दौरान कमांडिग आफीसर की अगुवाई में लिखित परीक्षा व दौड़ कराई गई। भर्ती हुए छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया गया।

कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डा.प्रत्यूष मिश्रा की देखरेख में एनसीसी भर्ती में 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय में पहले लिखित परीक्षा हुईं। 60 यूपी एनसीसी बटालियन फतेहपुर के अंतर्गत सम्मिलित 6/60 यूपी एनसीसी कंपनी की ओर से नई भर्ती परीक्षा हुई। बटालियन के कमांडिग आफिसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डा. प्रत्यूष मिश्रा ने भर्ती के पहले छात्र छात्राओं को एनसीसी के महत्व के बारे में बताया तथा एनसीसी के जरिए वह अपने को किस तरह से आसानी के साथ भारतीय सेना में सम्मिलित हो सकते हैं, के बारे में भी जानकारी दी। भर्ती होने वाले सभी छात्र-छात्रों ने पुशअप 1600 मीटर की दौड़ इत्यादि बाधाओं को पार किया। इस दौरान सीनियर अंडर आफिसर प्रियांशी, मनोज कुमार, अनूप कुमार, रोशनी शाहू, साग्रिका, श्रेया सिंह, आकांक्षा, आराधना ,सी राज सिंह, अभिनव, भूतपूर्व सीनियर अंडर आफिसर ज्ञानेश्वर, रश्मि शुक्ला, अच्छेलाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी