राज्य सरकार उन्नाव प्रकरण में परिवार की सुरक्षा तय करे

मंगलवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष रामबाबू विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में न तो बच्चियां सुरक्षित है न ही महिलाएं। अपराधियों के हौंसले बुलंद है। जिससे विश्वकर्मा समाज में रोष व्याप्त है। उन्नाव की घटना यह बता रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है। प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा की गारंटी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:03 AM (IST)
राज्य सरकार उन्नाव प्रकरण में परिवार की सुरक्षा तय करे
राज्य सरकार उन्नाव प्रकरण में परिवार की सुरक्षा तय करे

जासं, बांदा : मंगलवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष रामबाबू विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री प्रेषित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में न तो बच्चियां सुरक्षित है, न ही महिलाएं। अपराधियों के हौंसले बुलंद है। जिससे समाज में रोष व्याप्त है। उन्नाव की घटना यह बता रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है।

प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं बची। ऐसे घृणित व अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधियों को सीधे सजा ए-मौत होनी चाहिए। लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। मांग उठाई कि राज्य सरकार मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर शिव दास विश्वकर्मा, कल्लू विश्वकर्मा कामता प्रसाद, जय मोहनदास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी