क्यूआर कोड बताएगा शराब असली है या नकली

जागरण संवाददाता, बांदा : शराब की बोतल पर छपा क्यूआर कोर्ड असली व नकली शराब में अंतर पहचानने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 10:41 PM (IST)
क्यूआर कोड बताएगा शराब असली है या नकली
क्यूआर कोड बताएगा शराब असली है या नकली

जागरण संवाददाता, बांदा : शराब की बोतल पर छपा क्यूआर कोर्ड असली व नकली शराब में अंतर पहचानने में मददगार होगा। इसके लिए आबकारी विभाग ने एक एप जारी की है। इस पर कोड स्कैन पर शराब के पाने में पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी।

शराब में होने वाली मिलावट व नकली शराब पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने ये पहल की है। इसमें प्रत्येक बोतल के ढक्कन में क्यूआर कोड होगा। इसे स्केन करने के लिए यूपी एक्साइज डाट इन वेबसाइट पर जाकर एक एप डाउनलोड करनी होगी। स्कैन होते ही कोड बता देगा कि शराब किस डिटिस्लरी में और कब बनी है। इसके लिए इंटरनेट आवश्यक होगा। खास बात यह है कि इस क्यूआर कोर्ड को एक बोतल से हटाकर दूसरे पर नहीं लगाया जा सकेगा। चित्रकूट धाम मंडल के आबकारी आयुक्त एके शुक्ला ने बताया कि शराब में मिलावट खोरी और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विभाग प्रयासरत है। सब कुछ आनलाइन किया जा रहा है। बहुत जल्द ऐसी तकनीक भी आने वाली है कि ग्राहक दुकान से बोतल खरीदेगा और कोड स्कैन कर जान जाएगा कि बिल कहां से कटा है।

chat bot
आपका साथी