मशीनों से खनन को मिली स्वीकृति

बांदा : केन नदी के रिसौरा मौरंग खदान संचालक को मशीन से खनन करने की स्वीकृति मिल गई है। पट्टेधारक ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 10:23 PM (IST)
मशीनों से खनन को मिली स्वीकृति
मशीनों से खनन को मिली स्वीकृति

बांदा : केन नदी के रिसौरा मौरंग खदान संचालक को मशीन से खनन करने की स्वीकृति मिल गई है। पट्टेधारक ने जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि को आदेश की प्रतिलिपि देकर अनुपालन कराने की मांग की है। कहना है कि पूर्व में स्वच्छता प्रमाण पत्र में अनुमति के बावजूद प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान खान सुरक्षा महानिदेशालय से पार्लियामेंट से पारित आदेश रेग्यूलेशन में मशीन से खनन की अनुमति दी है।

रिसौरा मौरंग खनन का दीर्घकालीन पट्टा पीके ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स को मिला है। छह फरवरी को प्रशासन ने पट्टा आवंटन के साथ खनन की अनुमति दी थी। जिस पर खनन शुरू हो गया था। इससे पूर्व पट्टेधारक ने राज्य स्तरीय कमेटी से स्वच्छता प्रमाण पत्र में मशीन से खनन की अनुमति प्रशासन को प्रस्तुत की थी। लेकिन शिकायत पर प्रशासन ने छापा मारकर अग्रिम आदेश तक पट्टेधारक को मशीन से खनन बंद रखने के निर्देश दिए थे। जिस पर भारत सरकार ने उन्हें मशीन से खनन की स्वीकृति दी है। खनिज अधिकारी शैलेंद्र ¨सह का कहना है कि पट्टेधारक को मशीन से खनन की अनुमति मिली है।

chat bot
आपका साथी