बांदा में कोविड के नियमो के साथ मनाया एनसीसी दिवस

जागरण संवाददाता बांदा एनसीसी इकाई के कैडिटों कि ओर से आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 12:01 AM (IST)
बांदा में कोविड के नियमो के साथ मनाया एनसीसी दिवस
बांदा में कोविड के नियमो के साथ मनाया एनसीसी दिवस

जागरण संवाददाता, बांदा: एनसीसी इकाई के कैडिटों कि ओर से आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में हर वर्ष कि तहर इस बार भी विद्यालय प्रांगण में कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन करते हुए एन सी सी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कैडिटों ने मां सरस्वती कि चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी वंदना की। इस मौके पर चीफ आफीसर मंगल प्रसाद ने कार्यक्रम की रूप रूप रेखा तय करते हुए बताया कि इस वर्ष की थीम रक्तदान जीवन दान है। इस विषय पर विचार रखते हुए उन्होंने कैडिटों को रक्त दान हेतु कैडिटों को प्रेरित किया। कंपनी कमांडर मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने कहा कि एन सी सी देश का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है। युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, कैडिटों को देश सेवा तथा समाजिक कार्यों हेतु प्रेरित किया। ग‌र्ल्स कैडिटों को प्रेरित करते हुए बताया कि अपने आत्मरक्षा में लिया गया फैसला उचित होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार अवधेश चंद्र निगम उपस्थित रहे। इस मौके पर अजय कुमार, योगेंद्र कुमार, अनिल तिवारी, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

--------------------------

संक्रमण काल में फीस बढ़ोतरी का विरोध करेगा क्षत्रिय महासभा

जासं, चित्रकूट : कोरोना संक्रमण काल में कई महीने तक स्कूल बंद होने बाद पुन: खुलने पर कुछ स्कूल फीस बढ़ोतरी की बात कह रहे हैं। क्षत्रिय महासभा फीस बढ़ोतरी करने वाले स्कूलों की शिकायत शासन से करेगा।

रविवार को रामनगर मड़फा मंदिर में जिलाध्यक्ष राजा सिंह परिहार ने क्षत्रिय समाज के हितों को लेकर चर्चा की। कहा कि क्षत्रिय समजा हमेशा दबे-कुचलों की मदद के लिए आगे आता रहा है। वर्तमान में समाज के युवाओं में नशाखोरी, अशिक्षा को दूर करने के लिए क्षत्रिय महासभा लगातार प्रयासरत है। महामंत्री महान सिंह ने कोरोना संक्रमण काल में निजी स्कूलों द्वारा शासन की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की निदा करते हुए शासन से शिकायत करने की बात कही। महिला विग अध्यक्ष मनोरमा सिंह ने क्षत्रियों को उच्च शिक्षा दिलाने पर विशेष प्रयास करने का बल दिया। जिला प्रवक्ता विनोद सिंह हाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह, उदयवीर सिंह, विपिन सिंह, आदर्श सिंह, गोविद, करन सिंह, धीरेंद्र परिहार व हेमू रहे।

chat bot
आपका साथी