गुवाहाटी से आए अधिकारी ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बांदा : जिले में निर्माणाधीन और निर्मित सड़कों का निरीक्षण करने गुवाहाट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 10:53 PM (IST)
गुवाहाटी से आए अधिकारी ने किया निरीक्षण
गुवाहाटी से आए अधिकारी ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बांदा : जिले में निर्माणाधीन और निर्मित सड़कों का निरीक्षण करने गुवाहाटी से हुडको के सीनियर आफीसर पीके कोनवार ने 20 करोड़ के तीन कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को विश्वास दिया कि कार्यों में गुणवत्ता से कतई समझौता न करें। समय समय पर कंपनी मांग के सापेक्ष बजट अवमुक्त कराती रहेगी। गौरतलब हो कि विभिन्न डिवीजनों में हुडको के धन की आस अधिकारी लगाए हुए हैं। ऐसे मौके पर अचानक कंपनी के अधिकारी का निरीक्षण महत्वपूर्ण है।

शासन ने करीब एक सप्ताह पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर हुडको के अधिकारी के निरीक्षण की सूचना दी थी। तब से अधिकारी सकते में थे। खास होली के अवसर पर कार्यक्रम लगने से इंजीनियर और परेशान था। गुवाहाटी से हुडको के सीनियर अधिकारी पीके कोनवार ने जिले के अधिकारियों के साथ नरैनी-का¨लजर मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद बबेरू-कमासिन सीसी मार्ग को देखा। वहीं ¨तदवारी-बबेरू मार्ग का निरीक्षण किया। यह तीनों मार्ग हुडको की ओर से आवंटित बजट से हो रहे हैं। हुडको की ओर से मौजूदा समय छह करोड़ रुपये निर्माण खंड एक, 12 करोड़ रुपये प्रांतीय खंड और चार करोड़ बबेरू-¨तदवारी मार्ग के लिए स्वीकृति की है। इन तीनों मार्गों का निरीक्षण कर अधिकारी ने संतोष जताया।

chat bot
आपका साथी