युवक का सड़क पर मिला शव, हत्या का आरोप

जागरण संवाददाता, बांदा : बाइक सवार युवक की घर जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:05 PM (IST)
युवक का सड़क पर मिला शव, हत्या का आरोप
युवक का सड़क पर मिला शव, हत्या का आरोप

जागरण संवाददाता, बांदा : बाइक सवार युवक की घर जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने सड़क में शव रखकर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि तीन दिन पहले हुए विवाद को लेकर पीटने के बाद चौपहिया वाहन चढ़ाकर मारा गया है। पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवई निवासी भोला यादव (19) पुत्र शिव गोपाल चिल्ला बाईपास के नजदीक चाय-नाश्ते की दुकान करता था। बुधवार रात शहर से गांव जाते समय मंडी समिति बाईपास चौराहे के नजदीक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने पालिटेक्निक कालेज के पास बांदा-कानपुर मुख्य मार्ग में शव रखकर गुरुवार दोपहर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि तीन दिन पहले बड़ेहा गांव का एक युवक उनकी दुकान आया था। वहां चाय नाश्ता करने के बाद पैसा मांगने पर उन्होंने विवाद किया था। उन्होंने देख लेने की धमकी भी दी थी। इसके बाद विवाद करने वालों ने दोबारा दुकान पहुंचकर अपनी गलती मान ली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसी विवाद के चलते षड़यंत्र के तहत उन्होंने घटना की शाम पहले फोन कर उसे कालूकुआं के पास एक शराब की दुकान बुलाया था। वहां उन्होंने शराब पिलाने के बाद उसे पीटा है। बाद में वाहन से कुचलकर मार दिया है। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया तो उनकी मांग थी कि आरोपित युवक को उनके सामने लाया जाय। आरोपित युवक व उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर आधे घंटे में जाम खुलवा दिया। इससे वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी