दबंगों के डर से परिवार समेत प्रधान ने छोड़ा गांव

संवादसूत्र, जसपुरा : जसपुरा विकास खंड क्षेत्र के रामपुर गांव की महिला प्रधान ने परिवार समेत द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 03:00 AM (IST)
दबंगों के डर से परिवार समेत प्रधान ने छोड़ा गांव
दबंगों के डर से परिवार समेत प्रधान ने छोड़ा गांव

संवादसूत्र, जसपुरा : जसपुरा विकास खंड क्षेत्र के रामपुर गांव की महिला प्रधान ने परिवार समेत दबंगों के डर से गांव छोड़ दिया है। प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा कि जब तक दबंगों की गिरफ्तारी नहीं होती वह वापस गांव लौटकर नहीं आएंगी। गांव में उनकी और परिवार की जान का खतरा है। यही नहीं रविवार को शौचालय निर्माण के दौरान आरोपियों ने मजदूरों को भी डरा धमकाकर काम रुकवा दिया। एक दिन पूर्व प्रधान संघ भी पीड़ित के साथ डीआइजी को पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर चुका है।

डीएम को दिए पत्र में रामपुर गांव की प्रधान संध्या ¨सह ने बताया कि 19 जनवरी को पति भजन ¨सह के ऊपर गांव के धनंजय ¨सह, वीरेश ¨सह और छोटू ¨सह समेत तीन अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। वजह सिर्फ इतनी थी कि गांव में लगने वाले मेले में आरोपी एक महिला को पीट रहे थे। मना करने पर उन पर टूट पड़े। आरोपियों ने सोने की अंगूठी और चेन भी छीन ली थी। दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फाय¨रग कर फरार हो गए थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। तब से आरोपी लगातार प्रधान पति और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस वजह से सपरिवार प्रधान गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारों के घर बांदा आ गए हैं। प्रधान पति ने बताया कि रविवार को गांव में शौचालय का काम चल रहा था तो आरोपियों ने मजदूरों को भी धमकाया। कहा कि प्रधान का कोई काम गांव में नहीं होगा। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि तत्काल एसओ से बात करती हूं। निष्पक्ष जांच के साथ आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी