जिला पंचायत की जमीनों पर बनेंगे कांप्लेक्स व दुकानें

जागरण संवाददाता, बांदा : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक बुधवार को गहमागहमी के बीच हुई। इस दौर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:07 PM (IST)
जिला पंचायत की जमीनों पर बनेंगे कांप्लेक्स व दुकानें
जिला पंचायत की जमीनों पर बनेंगे कांप्लेक्स व दुकानें

जागरण संवाददाता, बांदा : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक बुधवार को गहमागहमी के बीच हुई। इस दौरान जिला पंचायत की जमीनों पर भव्य कांपलेक्स व दुकानें बनवाने और पुराने कांजी हाउसों से अवैध कब्जे हटवाकर उनकी मरम्मत कराने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। सदर विधायक ने बुंदेलखंड विकास निधि से अन्ना पशुओं के लिए पशु आश्रय स्थल बनवाने का भरोसा दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा।

जिला पंचायत सभागार में बुधवार को बैठक में लेखाकार आत्माराम¨सह ने पिछली बैठक की कार्रवाई सदन में पेश की। सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने समीक्षा के दौरान विभिन्न सड़कों की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कें गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए। अन्ना पशुओं के लिए पशु आश्रय स्थल बनाने को शासन से उपलब्ध कराई गई धनराशि से बाउंड्रीवाल, बाड़ा बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से कम से कम पांच जोड़े का विवाह कराने को कहा। इस पर अध्यक्ष सरिता द्विवेदी ने सहमति जताई। जिला पंचायत के स्वामित्व वाली जमीनों में व्यवसायिक दुकानें व कांपलेक्स बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। पुराने निर्माण कार्यों के भुगतान में जीएसटी शामिल करने व मृत पशु शव निस्तारण की धनराशि 15.26 लाख रुपये ग्राम पंचायतों के विकास के लिए देने का प्रस्ताव पारित हुआ। अपर मुख्य अधिकारी, वित्तीय परामर्शदाता व जिला पंचायत से 8 सदस्यों की समिति गठित कर उपविधियों की जांच व स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक संशोधन करने, पंचायत की अगली बैठक में रखने की सहमित बनी। इस दौरान विधायक प्रकाश द्विवेदी, अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार, सीडीओ हीरालाल सहिहत सदस्य अरुण कुमार ¨सह, मंजू देवी, सुधीर कुमार कुशवाहा, रामबाबू, मीना कुमारी, नीतू ¨सह,सुकदेव प्रसाद, सीता, दीपा ¨सह, राजकुमार यादव, जितवा, कैलशिया इत्यादि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी