रोजगार मेले में 1640 बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

जागरण संवाददाता, बांदा: बुंदेलखंड के अति पिछड़े चित्रकूट धाम मंडल के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Dec 2017 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Dec 2017 05:38 PM (IST)
रोजगार मेले में 1640 बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
रोजगार मेले में 1640 बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

जागरण संवाददाता, बांदा: बुंदेलखंड के अति पिछड़े चित्रकूट धाम मंडल के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से 28 दिसम्बर को राजकीय एलोपैथिक कालेज के अकादमी भवन में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। दावा किया जा रहा है इस बेरोजगार मेले में 1640 लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि मंडल पिछले कई साल से सूखे की विभीषिका से जूझ रहा है। ऐसे में बेरोजगारी एक विकट समस्या बनती जा रही है। आयुक्त के आदेश पर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई प्रदेशों की चु¨नदा कंपनी वेल्सन फार्मर फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, जीफारएस सिक्योर साल्यूशन इंडिया लिमिटेड गुड़गांव हरियाणा, ओरो टैक्सटाइल्स वर्धमान सोलन हिमांचल, शिवशक्ति बायोटेक्नालोजी लिमिटेड लखनऊ, एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ आदि भाग ले रही हैं। कहा कि इस मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन करा रहे हैं। अभी दो हजार से अधिक अभ्यर्थी अपना पंजीयन करा चुके हैं। रोजगार मेले में उन्हीं चयन किया जाएगा जिन्होंने रोजगार मेले के लिए अपना पंजीयन आनलाइन करा लिया है। मेले का आयोजन प्रात: दस बजे से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी