बच्चे गर्मी में तप रहे मैडम जी कूलर की हवा ले रही

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर के ऐसे भी विद्यालय है जहां शिक्षक बकायदा कूलर लगाकर बैठत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 06:54 PM (IST)
बच्चे गर्मी में तप रहे मैडम जी कूलर की हवा ले रही
बच्चे गर्मी में तप रहे मैडम जी कूलर की हवा ले रही

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर के ऐसे भी विद्यालय है जहां शिक्षक बकायदा कूलर लगाकर बैठते और बेचारे मासूम बच्चे गर्मी से बिलबिलाते रहते है। यही नहीं विद्यालयको वाहन स्टैंड भी बना दिया गया है। एमडीएम के नाम पर महज खानापूरी की जा रही है। सोमवार को शहर के परिषदीय स्कूलों की पड़ताल की गई तो नजारा कुछ और

देखने को मिला।

समय करीब 11 बजे प्राथमिक विद्यालय निम्नीपार में बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। शिक्षक कुर्सी में बैठे आराम फरमा रहे थे। पूछने पर बताया गया कि दो बच्चें गर्मी में

बीमार हो गए है इस लिए छुट्टी कर दी गई है। विद्यालय में दो हैंडपंप लगे हुए है लेकिन एक स्थाई रूप से खराब था जबकि दूसरा मटमैला पानी दे रहा था। जो पीने के

लायक नहीं था। समय करीब 11.10 पर प्राथमिक विद्यालय मर्दननाका में कुछ बच्चे हैंडपंप में पानी पी रहे थे। एक मात्र शिक्षिका रजिस्टरों को व्यवस्थित करने में लगी हुई

थी। समय करीब 11.30 बजे जूनियर हाईस्कूल खिन्नी नाका में शिक्षक कुर्सी में बैठे हुए थे। बच्चों की संख्या काफी कम थी। शिक्षण कार्य जैसा माहौल नहीं दिखाई दे रहा

था। विद्यालय में मात्र एक ही शिक्षक तैनात है लेकिन विद्यालय के हाल में तीन बाइक खड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि यह विद्यालय नहीं बल्कि वाहन स्टैंड है। विद्यालय

में हैंडपंप लगा ही नहीं है। समय करीब 12:40 पर जूनियर हाईस्कूल खिन्नी नाका में शिक्षिका रेनू कूलर की हवा ले रही थी। बच्चे हाल में बैठे गर्मी से बिलबिला रहे थे।

विद्यालय में दो विद्यालय चलते है। लेकिन एक हैंडपंप लगा हुआ है जो खराब पड़ा हुआ है। विद्यालय में बच्चों को फल वितरण नहीं किया जा रहा है। कमोवेश यही

स्थित अन्य विद्यालयों की भी है। मध्यांह भोजन तो वितरित किया जाता रहा है लेकिन फल का वितरण नहीं किया जा रहा है। मध्यांह भोजन में भी बच्चों की उपस्थिति अधिक दिखाई जा रही है जबकि उनकी उपस्थित न के बराबर है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हरिश्चंद्रनाथ का कहना है कि वह खुद विद्यालयों को चेक करेंगे अव्यवस्था मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी