90 लीटर कच्ची शराब व 900 किलो लहन बरामद

फोटो संख्या-1 -आबकारी विभाग ने जिले में चलाया सघन चेकिग अभियान -शासन के निर्देश पर सक्रिय ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 11:28 PM (IST)
90 लीटर कच्ची शराब व 900 किलो लहन बरामद
90 लीटर कच्ची शराब व 900 किलो लहन बरामद

-आबकारी विभाग ने जिले में चलाया सघन चेकिग अभियान

-शासन के निर्देश पर सक्रिय हुए महीनों से चुप्पी साधे अफसर

जागरण संवाददाता, बांदा : शासन के निर्देश के पर आबकारी विभाग ने जनपद में अवैध शराब के खिलाफ के अभियान छेड़ा है। शुक्रवार को जिले के अलग-अलग कई स्थानों पर 90 लीटर शराब और करीब नौ क्विटल लहन बरामद किया गया। महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिले में नदियों के किनारे कच्ची शराब की भट्ठियां धधकती हैं। गंछा, कहला, गिरवां, दर्दा,अछरौड़ व भूरागढ़ आदि गांवों में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्रियां चल रही हैं। इसकी शिकायतें भी लगातार आबकारी में पहुंच रही हैं, लेकिन इस कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ता। छापामारी व कार्रवाई के बजाए आबकारी विभाग चुप्पी साध लेता है। दीपावली के मौके पर शासन ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद आबकारी अधिकारी सक्रिय हुए। शुक्रवार को टीमों ने छापा मारा। पैलानी क्षेत्र के पड़ोहरा गांव में महाबली, खप्टिहाकलां में रामवती केवट, गिरवां थाने के काजीपुर में बड़कू निषाद के यहां शराब बनाने की फैक्ट्री, उपकरण और अवैध शराब तथा लहन बरामद किया। वहीं बदौसा थाने के बागै नदी कछार में भी शराब बनाने के लिए रखी लहन व अवैध कच्ची शराब पकड़ी। करीब 90 लीटर कच्ची शराब और नौ क्विटल लहन बरामद कर इसे नष्ट कराया गया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक अश्वनी कुमार, रोबिन आर्य, मालती सिंह आदि के अलावा पैलानी तहसीलदार राजीव निगम व पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी