एमआइएस रिपोर्ट में बन गए 86 फीसद शौचालय

जागरण संवाददाता, बांदा : सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत 9 हजार से अधिक शौचालय निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 07:42 PM (IST)
एमआइएस रिपोर्ट में बन गए 86 फीसद शौचालय
एमआइएस रिपोर्ट में बन गए 86 फीसद शौचालय

जागरण संवाददाता, बांदा : सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत 9 हजार से अधिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को तेजी से पूर्ण किए जाने का दावा किया गया है। देखा जाए तो अभी निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए एक सप्ताह का समय बाकी है। अब तक लगभग 86 फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गांवों को खुले में शौचमुक्त किए जाने का कार्यक्रम पिछले काफी दिनों से चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता के साथ जरूरतमंदों के यहां शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। शासन द्वारा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत जनपद में 9360 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एमआइएस फी¨डग की रिपोर्ट में ब्लाकवार प्रगति देखें तो बबेरू में 1170 के सापेक्ष 918, बड़ोखरखुर्द में 1270 के सापेक्ष 1209, बिसंडा में 1170 के सापेक्ष 737, जसपुरा में 1070 के सापेक्ष 912 शौचालयों की एमआइएस की जा चुकी है। इसी प्रकार कमासिन में 1070 के सापेक्ष 954, महुआ में 1170 के सापेक्ष 1191, नरैनी में 1270 के सापेक्ष 1289 एवं ¨तदवारी में 1170 के सापेक्ष 910 शौचालयों की एमआइएस का दावा किया गया है। कुल लक्ष्य के लिहाज से देखें तो 85.68 फीसद कार्य पूर्ण होना बताया जा रहा है। अभियान के तहत 10 अप्रैल तक लक्ष्य पूर्ण करने का समय दिया गया है। एमआइएस के आंकड़ों को देखें तो अब साढ़े 13 सौ से भी कम का लक्ष्य बचा है। जिला समन्वयक मनोज द्विवेदी ने कहा कि अभी एक सप्ताह का समय बाकी है लिहाजा शेष कार्य जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी