30 निरीक्षक व कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, बांदा : लोकार्पण कार्यक्रम में आए डीजीपी ने मंथ आफ द पुलिस व अन्य अच्छे काय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 10:37 PM (IST)
30 निरीक्षक व कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
30 निरीक्षक व कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, बांदा : लोकार्पण कार्यक्रम में आए डीजीपी ने मंथ आफ द पुलिस व अन्य अच्छे कार्य करने वाले पुलिस निरीक्षकों की पीठ थपथपाई। इसमें उन्होंने पहले मवई सर्किट हाउस में अच्छे कार्यों के लिए जनपद के आधा दर्जन निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीनिवास, निरीक्षक मटौंध शशि पांडे, क्राइम ब्रांच प्रभारी नीरज यादव, एसआइ शालिनी ¨सह भदौरिया, मर्दननाका चौकी प्रभारी अजय ¨सह, महिला पुलिस कर्मी निकिता ¨सह समेत मंडल के 30 लोगों को प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा शाम को पुलिस लाइन में भी उन्होंने जनपद के 32 चौकीदारों व दर्जन भर पुलिस लाइन स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाए लोग चहकते नजर आए। समीक्षा बैठक में अपराध पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

बांदा : सर्किट हाउस में मंडलीय अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक समय जहां साढ़े 11 बजे निर्धारित था वहीं वह 11 बजे पहले ही सर्किट हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने समीक्षा बैठक भी जल्दी शुरू कर दी। इससे कई थानेदारों को बैठक में पहुंचने पर देरी हो गई। कई थाना प्रभारी को बैठक शुरू होने का मालूम पड़ने पर वाहन से उतरने के बाद दौड़ते हुए कक्ष तक जाना पड़ा। समीक्षा बैठक में डीजीपी ने निर्देश दिया कि जनता के साथ सभी लोग सरलता व कुशल व्यवहारिकता से पेश आएं। उन्होंने कहा कि हर हाल में महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतें। अपराधियों पर नकेल कसते हुए घटनाओं में कमी लाएं। घटनाओं के वर्कआउट व विवेचनाओं में भी विशेष ध्यान दिया जाए।

chat bot
आपका साथी