20 ने जीती जंग, अब तक 709 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता बांदा कोरोना संक्रमण बढ़ने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 10:42 PM (IST)
20 ने जीती जंग, अब तक 709 हुए स्वस्थ
20 ने जीती जंग, अब तक 709 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, बांदा : कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ मरीज स्वस्थ भी तेजी से हो रहे हैं। बुधवार को 20 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जंग जीती। कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा देखें तो जिले में अब तक 709 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार शाम आई रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पांच नर्सिग स्टाफ समेत 26 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

जिले में अब तक कुल 1205 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें मरीजों के ठीक होने के बाद अब करीब 496 मरीज ही सक्रिय हैं। बुधवार को भी 20 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। उनकी होम आइसोलेशन से छुट्टी की गई है। नए संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज के आइसीयू यूनिट के पांच कर्मी समेत 9 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती चित्रकूट सतना मप्र विवि के एसोसिएट प्रोफेसर व महोबा के एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध को शुगर व ब्रेन संबंधी समस्या भी थी। डीएम अमित सिंह बंसल के निर्देश पर सक्रिय संक्रमित मरीजों का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। जनपद में हर जगह सैनिटाइज कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी