राशनकार्डों से वंचित हैं बहुत से ग्रामीण

जागरण संवाददाता, बांदा : पैलानी क्षेत्र के ग्राम सिकहुला के ग्रामीणों ने राशनकार्डों की मांग को लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 06:29 PM (IST)
राशनकार्डों से वंचित हैं बहुत से ग्रामीण
राशनकार्डों से वंचित हैं बहुत से ग्रामीण

जागरण संवाददाता, बांदा : पैलानी क्षेत्र के ग्राम सिकहुला के ग्रामीणों ने राशनकार्डों की मांग को लेकर डीएसओ कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा और वंचित लोगों को शीघ्र राशनकार्ड जारी कराए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान प्रभावती ने डीएसओ को सौंपे पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 5 हजार है। पात्र गृहस्थी के 484 कार्ड बने हैं। तकरीबन 256 पात्र गृहस्थी के ऐसे लाभार्थी हैं जो पात्र हैं और उन्हें राशनकार्ड बनवाने के लिए दो वर्ष से भटकना पड़ रहा है। प्रधान ने पत्र के साथ लोगों की सूची भी सौंपी है और शीघ्र राशनकार्ड जारी करवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक पैलानी को जांच के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी