मकान बनवाने के लिए कह कर निकला था चालक

जागरण संवाददाता, बांदा : सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत होने से अब उसके परिवार को आर्थिक दिक्कतों का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 07:19 PM (IST)
मकान बनवाने के लिए कह कर निकला था चालक
मकान बनवाने के लिए कह कर निकला था चालक

जागरण संवाददाता, बांदा : सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत होने से अब उसके परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। घटना को लेकर मृतक के परिजन बेहाल हैं।

इलाहाबाद के सरइया निवासी ट्रक चालक मो. कलीम की ¨तदवारी कस्बे के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक के बड़े भाई मुईनुद्दीन ने बताया कि उनके पिता की वर्ष 2006 में बीमारी से मौत हो गई थी। किसानी के लिए जमीन न होने से वह खुद जहां पड़ोस में छोटी सी अंडे की दुकान करता था। वहीं उसका छोटा भाई कलीम कक्षा आठवीं के बाद पढ़ाई बंद कर ट्रक चलाने लगा था। उसके तकरीबन दस वर्ष से ट्रक चलाने में घर खर्च किसी तरह चल जाता था। हादसे में उसके दम तोड़ने से परिवार को आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ेगा। उनका मकान भी अभी पक्का नहीं बना है। मृतक भाई की इच्छा थी कि वह किसी तरह कर्ज लेकर सबसे पहले दो तीन कमरे पक्के बनवाएगा। घर से चलते समय उसने परिजनों से इस बात का जिक्र भी किया था। उसका कहना था कि काम से इस बार लौटने के बाद वह मकान का निर्माण शुरू कराएगा। इसके लिए उसने जोड़-जुगाड़ कर किसी तरह ईंटे भी मंगवा ली थीं। हादसे से उसके अरमानों पर पानी फिर गया।

chat bot
आपका साथी