जांच में सच्चाई हो उजागर, बच्चों को मिले न्याय

जागरण संवाददाता, बांदा : गुरेह प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में मुख्यमंत्री दौरे के बाद बच्चो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 07:40 PM (IST)
जांच में सच्चाई हो उजागर, बच्चों को मिले न्याय
जांच में सच्चाई हो उजागर, बच्चों को मिले न्याय

जागरण संवाददाता, बांदा : गुरेह प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में मुख्यमंत्री दौरे के बाद बच्चों से बस्ते छीनने का मामला गरमाता जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजसेवियों और संगठनों ने जांच में बच्चों को न्याय दिलाने की मांग की है। शुक्रवार को यूथ गैंग फार जस्टिस ने एक बार फिर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आख्या पारदर्शी होने की मांग की है।

जागरण ने बच्चों से बस्ते छीनने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसको संज्ञान लेते हुए प्रभारी कमिश्नर ने एडी बेसिक को जांच के आदेश दिए थे। बुधवार को एडी बेसिक जांच के लिए गुरेह पहुंचे तो जानकारी मिलने पर कई संगठन और समाजसेवी भी विद्यालय पहुंच गए। अधिकारी द्वारा की गई जांच और बच्चों से पूछताछ आदि घटनाक्रमों पर नजर गड़ाए रहे। पूरे घटनाक्रम में उन्हें शंका है कि शायद अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हित में रिपोर्ट सौंपे। इसी को लेकर यूथ गैंग फार जस्टिस ने प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने कहा कि गरीब बच्चों के साथ किसी प्रकार का गलत नहीं होना चाहिए। बच्चों ने जांच अधिकारी के सामने खुलकर कहा था कि पहले बस्ते दिए गए और फिर वापस ले लिए गए हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर जिस अधिकारी के निर्देश पर यह कार्य हुआ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि कठोर कार्रवाई नहीं होती तो भविष्य में इसी तरह की घटना गरीब बच्चों के साथ होती रहेंगी। इस मौके पर एवाज खान, अनुज सोनी, तबरेज कुरैशी, संदीप मूलचंदानी, बउवा विश्वकर्मा, सचिन साहू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी