चुनाव कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बांदा,जागरण संवाददाता : अतर्रा महाविद्यालय के छात्र नेता राजीव रतन चतुर्वेदी, शिवकरण प्रजापति, नीरज

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 06:05 PM (IST)
चुनाव कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बांदा,जागरण संवाददाता : अतर्रा महाविद्यालय के छात्र नेता राजीव रतन चतुर्वेदी, शिवकरण प्रजापति, नीरज द्विवेदी आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शासनादेश के अनुसार चुनाव कराने एवं अतर्रा महाविद्यालय में व्याप्त गड़बड़ियों को दूर करने के संबंध में कार्रवाई की मांग की है। कहा कि प्राचार्य चुनाव न कराने पर आमादा हैं। चुनाव न होने से छात्र-छात्राओं का शोषण होता है। ¨लगदोह समिति के आधार पर छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं। छात्रों ने मांग की कि 4 वर्षों से पुस्तकालय हेतु पुस्तकें खरीदी जाएं। ग‌र्ल्स छात्रावास खुलवाया जाए व परिसर में आरसीसी मार्ग बनवाया जाए तथा परिसर के अंदर वाईफाई नेट की सुविधा उपलबध कराई जाए। कहा कि 3 अक्टूबर तक मांगें नहीं मानी जाती तो वह आमरण अनशन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी