नाले की चौड़ाई बढ़ाने को सड़क पर उतरे ग्रामीण

बांदा, जागरण संवाददाता : बांदा-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम महुआ के निकट निर्माणाधीन नाले क

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 07:52 PM (IST)
नाले की चौड़ाई बढ़ाने को सड़क पर उतरे ग्रामीण

बांदा, जागरण संवाददाता : बांदा-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम महुआ के निकट निर्माणाधीन नाले की चौड़ाई कम किए जाने को लेकर ग्रामीणों मे खासा आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर नाले की चौड़ाई बढ़ाएं जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के दौरान नाले की चौड़ाई कम होने से गांव व बस्ती में पानी भरने लगा था। ऐसे में अधिकारियों ने जेसीबी के जरिए सड़क को खोदकर पानी निकाला था। नाले का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन कार्यदाई संस्था ने नाले की चौड़ाई को कम कर दिया है। ऐसे में बारिश के समय फिर ग्रामीणों को जलभराव का सामना करना पड़ेगा। बस्ती में पानी घुस जाएगा। उन्होंने मांग की है कि नाले की चौड़ाई पांच दरवाजों की रखी जाए। ताकि बरसात का पानी आसानी के साथ निकल सकें। इस मौके पर राम प्रताप, भूपत, बेटालाल, इच्छाराम, नीरज, रामभवन, कमलेश, संदीप शुक्ला, आशाराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी