गैरहाजिर मिले 54 अध्यापक, तीन स्कूल बंद

बांदा, जागरण संवाददाता : खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू द्वारा क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथम

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 08:08 PM (IST)
गैरहाजिर मिले 54 अध्यापक, तीन स्कूल बंद

बांदा, जागरण संवाददाता : खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू द्वारा क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सह समन्वयकों, संकुल प्रभारी के साथ एक सैकड़ा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रात: 8 से 9 बजे के बीच किया गया। निरीक्षण के दौरान उच्चतर प्राथमिक विद्यालय उमरी, प्राथमिक विद्यालय उमरी, प्राथमिक विद्यालय आहार-1 व 2 बंद मिले। विद्यालय के स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु बीएसए को संस्तुति की गई है। इसके अलावा क्षेत्र के 54 अध्यापक अलग-अलग विद्यालयों में बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं। इनमें मुरवल की पुष्पा ¨सह, आराधना, कल्पना श्रीवास्तव, शशिप्रभा, अनुदेशक गीता देवी, प्रीति पटेल, विवेक ¨सह, शिक्षिका रीता देवी, अशोक कुमार, अलिहा के अभय कुमार श्रीवास्तव, पतवन के लवकुश पटेल, हुनैरा फारुकी, औगासी के नौशाद आलम, रेनू मिश्रा, अनीस कुमार, अखिलेश कुमार, सविता कुमारी, बगेहटा के निजामुल हसन, सुधीर तिवारी, सिमौनी के मिथला देवी, हेमलता सोनी, संग्राम ¨सह, आकांक्ष देवी, राजेश कुमार सोनी, नई दुनिया के रामबाबू, सतीश नगर के रामचंद्र, गौरी अश्वनी कुमार, उसरा शमशाद, बैरक अनिल कुमार, योगेंद्र कुमार गैरहाजिर मिले। इसी तरह

सांडा के सुशील पटेल, सांतर नृपेंद्र कुमार, दिनेश मोहन, रयान बसंतलाल, अनामिका, कुचेंदू विद्याभूषण ¨सह, अहार में महेश प्द्यराद, परिचारक महेश,बड़ा गांव राजेश कुमार, शिव-1 शैलेंद्र ¨सह, शिव-2 में सतेंद्र ¨सह, मवईजुन्नानगर रवि गुप्ता, करहुली-2 अंजनी देवी, कलाना गीता देवी, मर्का-1 मंजू कुमार, मर्का में इम्ति्याज, शिव ¨सह, सत्यनारायन ¨सह, उमेश तिवारी, शाहपुर संदीप कुमार, बाकल सुमन ¨सह, अविनाश आर्या, शमसुद्दीनपुर अनुग्रह नारायण, ¨पडारन-1 प्रदीप कुमार अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध निरीक्षण तिथि का वेतन रोकने के लिए बीएसए को संस्तुति की गई है।

chat bot
आपका साथी