डीआईजी से मिले पीड़ित

बांदा, जागरण संवाददाता : पुत्री की हत्या के मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग पिता ने पुलिस उपमहान

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 06:37 PM (IST)
डीआईजी से मिले पीड़ित

बांदा, जागरण संवाददाता : पुत्री की हत्या के मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग पिता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से की है। फतेहपुर जिले के ग्राम मानेपुर निवासी शिवनायक ¨सह पुत्र जगोल ¨सह ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी पुत्री कुंदन देवी 22 की शादी 3 वर्ष पूर्व राकेश ¨सह पुत्र इंद्रसेन ¨सह निवासी ग्राम पुनाहुर थाना बिसंडा के साथ की थी। हैसियत के अनुसार नकद व गहने दहेज में दिए थे फिर भी ससुरालीजनों द्वारा पैसे की मांग की जाती थी। न देने पर उसको कई बार मारा पीटा तथा 25 नवंबर को दामाद राकेश ¨सह, उनके दादा रूपेंद्र ¨सह, चचेरा भाई राहुल ¨सह एवं जेठानी संगीता द्वारा उसे जहर खिलाकर मार डाला। जिनके खिलाफ थाना बिसंडा में धारा 498ए, 304बी भादंसं व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना अतर्रा क्षेत्राधिकारी बबेरू को दी गई थी। लेकिन मेरे द्वारा प्रार्थना पत्र न देने के बावजूद विवेचना अतर्रा क्षेत्राधिकारी को स्थानांतरित कर दी गई। डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

chat bot
आपका साथी