हादसों में छात्र-छात्राओं समेत 10 घायल

बांदा, जागरण संवाददाता : मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम भूरा गढ़ निवासी कक्षा पांच की छात्रा पूजा (9) प

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 07:23 PM (IST)
हादसों में छात्र-छात्राओं समेत 10 घायल

बांदा, जागरण संवाददाता : मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम भूरा गढ़ निवासी कक्षा पांच की छात्रा पूजा (9) पुत्री राजा भइया, उसके पड़ोस की नीतू (10) पुत्री जगन्नाथ व तीसरी दर्जा का छात्र सुमित (7) पुत्र राजेंद्र क्योटरा मुहल्ला स्थित सरस्वती ज्ञान गंगा स्कूल से छुटटी के बाद बाइक में घर जा रहे थे। बाइक सुमित का पिता चला रहा था। भूरा गढ़ पुल ¨सचाई विभाग कार्यालय के पास पीछे से आई तेज रफ्तार मार्शल ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौका देखकर मार्शल समेत फरार होने में कामयाब रहा। परिजनों ने घायल तीनों छात्र-छात्राओं का उपचार जिला अस्पताल में कराकर मामले की सूचना पुलिस को दी है। बाइक चला रहा सुमित का पिता हादसे में घायल होने से बाल-बाल बचा है। दूसरे हादसे में चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम पलरा निवासी बिनोद (23), महेश (40) ग्राम बेलबई मौदहा देहात कोतवाली व विनय (25) ग्राम रेवई महोबा जिला गंभीर रूप से घायल हो गए। तीमारदार शिवदयाल प्रजापति ने बताया कि उनके घर बेटी की शादी थी। इससे विनय व महेश शादी में शामिल होने आए थे। हादसे के समय विनोद के ढाबे से तीनों लोग बाइक में उनके घर जा रहे थे। चिल्ला की ओर से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने घायल विनय की हालत नाजुक देखकर उसे कानपुर रिफर किया है। तीसरे हादसे में महोबा जिले के ग्राम अस्टोन चरखारी निवासी देव प्रकाश (33) गुरुवार रात महोबा बस स्टैंड से बाइक में घर जाते समय टेपों की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौथे हादसे में ¨तदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम माटा निवासी दिनेश (23) व श्याम सुंदर (30) गंभीर रूप से जख्मी हुए। वह दोनों शाम को बाइक में गांव से ¨तदवारी जा रहे थे। रास्ते में यकायक बच्चा सड़क में आने पर उसे बचाने में बाइक फिसल गई। एक अन्य हादसे में देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर निवासी रज्जू (40) बांदा से मजदूरी कर साइकिल में रात घर जा रहा था। सामने से आ रहे ट्रक की रोशनी आंखों में लगने से वह साइकिल समेत गिरकर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी