बुखार से नही मिल रही निजात, कई और भर्ती

बांदा, जागरण संवाददाता : जिला अस्पताल में बुखार से गंभीर रूप से पीड़ित भीम ¨सह (25) निवासी ग्राम झील

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:07 PM (IST)
बुखार से नही मिल रही निजात, कई और भर्ती

बांदा, जागरण संवाददाता : जिला अस्पताल में बुखार से गंभीर रूप से पीड़ित भीम ¨सह (25) निवासी ग्राम झील का पुरवा शहर कोतवाली, कलावती (27) ग्राम पिपरहरी नरैनी, रूबिना (17) खुटला मुहल्ला, मनधीर (7) ग्राम रानीपुर कमासिन, साधना ¨सह (28) ग्राम मूगुंस, चुनूबाद (44) ग्राम बिल्हरका, टिर्रा (60) ग्राम कनवारा को भर्ती कराया गया है। चुनूबाद के परिजनों ने बताया कि उन्हें तकरीबन पखवारा भर से बुखार आ रहा है। निजी अस्पताल में उपचार कराने जाने पर डाक्टर ने उनकी हालत गंभीर बताई है। उन्हें बाहर के बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी है। मौसम को देखते हुए डाक्टर खाने-पीने में भी सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं।

-------------------------------------------

बचाव के उपाय

- सुबह शाम की ठंड से बचने को गरम कपड़ों को पहनें।

- ठंड अधिक महसूस होने पर खुले में न स्नान करें। - मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

- मौसम को देखते हुए ठंडी तासीर वाले खाद्य व पेय पदार्थों का ज्यादा सेवन न करें। - मच्छरों से बचने को कमरें की खिड़की दरवाजे बंद कर कपूर जलाकर धुआं करें।

- बासी खाने की जगह ताजा भोजन करें।

- गंदे पानी को पीने से पहरेज करें, स्वच्छ या उबला पानी पीएं।

chat bot
आपका साथी