चार गांवों में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

बबेरू,संवाद सहयोगी : मर्का कस्बे व उससे सटे गांवों में पेयजल की भीषण किल्लत है। ग्राम बाकल, पिंडारन

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 01:11 AM (IST)
चार गांवों में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

बबेरू,संवाद सहयोगी : मर्का कस्बे व उससे सटे गांवों में पेयजल की भीषण किल्लत है। ग्राम बाकल, पिंडारन व समसुददीनपुर, मर्का में करीब एक पखवारे से बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी हैं। इससे पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह से बाधित है। विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं की अनसुनी करने से ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि पखवारा भर पहले आंधी और तूफान में बिजली के खंभे व तार टूट कर गिर जाने के बावजूद अभी तक इन्हें ठीक नही कराया गया। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बडी समस्या मवेशियों की भी है। तालाब, पोखरों का पानी सूखने व हैंडपंपों के जवाब देने मवेशी भी पानी के लिए भटक रहे हैं। बिजली आपूर्ति न होने से नलकूप भी सूखे पड़े हैं। इससे मवेशी पानी के लिए व्याकुल होकर जंगलों में भटक रहे हैं। पेयजल समस्या से शीघ्र निजात दिलाई जाए जिससे इंसान व मवेशी दोनों पानी को भटकने से बच सकें।

chat bot
आपका साथी