अपराधों में आई कमी : डीआईजी

कमासिन, संवाद सूत्र : सोमवार को चित्रकूट धाम मंडल परिक्षेत्र के डीआईजी बीरा आर मीना ने कमासिन थाने क

By Edited By: Publish:Tue, 23 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 23 Dec 2014 01:08 AM (IST)
अपराधों में आई कमी : डीआईजी

कमासिन, संवाद सूत्र : सोमवार को चित्रकूट धाम मंडल परिक्षेत्र के डीआईजी बीरा आर मीना ने कमासिन थाने का निरीक्षण किया। इसके पहले उन्हें गार्द सलामी दी गई। निरीक्षण में डीआईजी ने साफ-सफाई से लेकर अभिलेखों, रोशनी व्यवस्था का जायजा लिया। कंप्यूटर कक्ष में प्रकाश न होने पर नाराजगी जाहिर की। बाउंड्री में गेट लगाने के लिए स्टीमेट बनवा कर भेजने को कहा। कारतूसों की गिनती में श्री नार श्री के 34 व 9 एमएम के दो कारतूस कम मिलने पर पूछताछ की। इसमें थानाध्यक्ष घनश्याम पांडेय ने बताया कि कारतूस सरकारी कार्य में खर्च किए गए हैं, जिनका रिकार्ड दर्ज है। बबेरू के सिपाही दिनेश से डीआईजी ने अचानक पूछा कि सामने क्या है। इसमें सिपाही ने कभी बबूल तो कभी हड़बड़ाहट में ईट होने की बात कही। डीआईजी ने सीओ यशवीर सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के बाद डीआईजी ने मीडिया से बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराधों में कमी आई है। हत्या की घटनाओं में एक तरफ जहां बढ़ोत्तरी हुई है वहीं लूट, यौन अपराध, चोरी बलवा आदि में कमी आई है। खनन के बारे में कहा कि एसओ को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। लांबित विवेचनाओं को भी समय रहते संबंधित व्यक्ति को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी