ऑनलाइन छात्रवृत्ति में सर्वर बना रोड़ा

बांदा, जागरण संवाददाता : आन-लाइन छात्रवृति फार्म भरने में छात्र-छात्राओं के सामने अंतिम दिन सर्वर सब

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:11 AM (IST)
ऑनलाइन छात्रवृत्ति में सर्वर बना रोड़ा

बांदा, जागरण संवाददाता : आन-लाइन छात्रवृति फार्म भरने में छात्र-छात्राओं के सामने अंतिम दिन सर्वर सबसे बड़ी समस्या बना रहा। रात भर छात्र व अभिभावक फार्म भरने के लिए कैफे सेंटरों के चक्कर लगाते रात गुजार दी। लेकिन फार्म नहीं भर पाए। इससे जिले के डेढ़ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अब छात्रवृति योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

बीते दो दिनों से छात्रवृति फार्म ऑनलाइन भरने में सर्वर सबसे बड़ी समस्या रही है। अभी तक तो यह आस थी कि आज नही तो कल फार्म भर जाएगा। ऐसे सोचते-सोचते अंतिम तिथि आ गई और सर्वर की समस्या जस की तस ही बनी रही। जिससे गुरूवार की रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक छात्र व अभिभावक कैफे सेंटरों के चक्कर ही लगाते रहे। लेकिन सर्वर की समस्या खत्म न होने जिले के लगभग डेढ़ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। कैफे संचालक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि विभागीय वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते हजारों छात्र-छात्राओं के छात्रवृति फार्म आन-लाइन नही भर पाएं हैं। यदि शासन-प्रशासन समय रहते साइट में आई खराबी को दूर करते तो दिक्कत न होती।

chat bot
आपका साथी