डायरिया ने पसारे पांव

By Edited By: Publish:Mon, 27 May 2013 03:55 AM (IST) Updated:Mon, 27 May 2013 05:39 PM (IST)
डायरिया ने पसारे पांव

बांदा, कार्यालय संवाददाता : भीषण गर्मी में डायरिया का प्रकोप सिर चढ़कर बोल रहा है। अस्पतालों में जहां मरीजों की लंबी लाइन लग रही है, वहीं गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

गर्मी के चलते डायरिया पीड़ितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। आलम यह है कि सरकारी व निजी अस्पतालों में सुबह से लंबी लाइन लगती है। मामूली रूप से पीड़ित मरीजों को चिकित्सक उपचार के बाद दवा देकर घर भेज रहे हैं। गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अकेले जिला अस्पताल में डायरिया से पीडि़त मालती पत्नी जगमोहन निवासी बाबूलाल चौराहा, राज पुत्र नरेंद्र इचौली, विकास (2) पुत्र शिवकुमार मवई, मोहित (सात माह) पुत्र ओमप्रकाश जरैली कोठी, राजाबाई (70) बंगालीपुरा, शाहबान (7) पुत्र वहाब गोयरा, रानी (19) पुत्री लल्लू गायत्री नगर आदि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अतर्रा कार्यालय के अनुसार डायरिया से पीड़ित रीना (2), ध्रुव (1), पप्पू (11), छोटू (3), सीता (34), सोनी बाबू (28), प्रदीप कुमार (30) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डा.नरेंद्र पहलाजानी ने बताया कि लोगों को बचाव के लिए खान-पान ताजा व स्वच्छ हो, पेय पदार्थ को उचित मात्रा में ले, उल्टी दस्त शुरू होने पर उबला पानी ठंडा कर ग्लूकोज के साथ पीना चाहिए।

बरतें अहतियात

- बाजार की अधिक तैलीय चीजों का सेवन न करें।

- दूषित पानी पीने से परहेज करें।

- बासी खाना व कटे फल न खाएं।

- मौसम को देखते हुए शादी-सहालगों में खान-पान में परहेज रखें।

- पानी की कमी पूरी करने के लिए ओआरएस या नमक-चीनी का घोल पिएं।

यह हैं लक्षण

- डायरिया से पीड़ित मरीज को पानी की कमी हो जाती है।

- पतले दस्त आने लगते हैं।

- पीड़ित मरीज को उल्टियां होने की शिकायत हो जाती है।

- कई बार बदन में दर्द व हल्का बुखार भी आ जाता है।

- पेट में मरोड़ व दर्द की भी शिकायत रहती है।

'मौसम को देखते हुए खान-पान में विशेष ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। स्वच्छ पानी पीने के साथ ताजे भोजन का सेवन करें। बाजार की अधिक तैलीय चीजें खाने से परहेज करना चाहिए।'

डा. विनीत सचान, ईएमओ जिला अस्पताल

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी