गांवों के विकास पर तुलसीपुर क्षेत्र पंचायत व्यय करेगा 17.80 करोड़

शुद्ध पेयजल सिचाई के साधन शौचालय व सफाईकर्मियों का मुद्दा छाया रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 01:17 AM (IST)
गांवों के विकास पर तुलसीपुर क्षेत्र पंचायत व्यय करेगा 17.80 करोड़
गांवों के विकास पर तुलसीपुर क्षेत्र पंचायत व्यय करेगा 17.80 करोड़

संवादसूत्र, महराजगंज तराई बलरामपुर : शुद्ध पेयजल, सिचाई के साधन, शौचालय व सफाईकर्मियों की गांव में तैनाती समेत महराजगंज तराई क्षेत्र में धान क्रय केंद्र खोलवाने का मुद्दा छाया रहा। इन सबके बीच क्षेत्र पंचायतों के विकास के लिए 17 करोड़ 80 लाख रुपये की कार्य योजना को मंजूरी दी गई।

तुलसीपुर ब्लॉक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इसमें ब्लॉक प्रमुख शफीक अहमद ने कहाकि पारित बजट से गांवों में तीव्र गति से विकास होगा। सड़क, नाली, शौचालय सहित अन्य के निर्माण को गति मिलेगी। सभी के सहयोग से ही तेजी से विकास होगा। प्रधान संघ जिलाध्यक्ष मोईद खां ने कहाकि अधिकांश ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी की तैनाती नहीं है। इससे गांवों में नियमित सफाई नहीं हो पाती। शहंशाह खां, डॉ. भूलन, राम नारायण यादव व पंकज गिरी ने राजकीय नलकूपों की मरम्मत का मुद्दा उठाया। कहाकि गुलरिया, साहबनगर, सेमरी व दयालीडीह में लगे नलकूप काफी दिनों से बंद हैं। इससे किसानों को फसलों की सिचाई के लिए परेशान होना पड़ता है। बैठक में नलकूप, बिजली व खाद रसद विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इस पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख ने कहाकि अनपुस्थित कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई की संस्तुति का पत्र लिखा जाएगा। बीडीओ राजेश कुमार ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विजय शंकर मणि, अकबाल, मुर्तजा खान, इकबाल, मुकेश कुमार, कैलाश यादव, मुहम्मद उमर, पंकज सिंह, रामसूरत यादव, अकील, सतीश मिश्र, श्याम सुंदर व दिलबहार खान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी