मानव रहित क्रॉसिंग पर फंसी कार में ट्रेन ने मारी टक्‍कर, सभी सुरक्षित

इंटरसिटी एक्‍सप्रेस की टक्‍कर से उड़े कार के परखच्‍चे। करीब 20 मीटर तक कार ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटती चली गई।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 02:51 PM (IST)
मानव रहित क्रॉसिंग पर फंसी कार में ट्रेन ने मारी टक्‍कर, सभी सुरक्षित
मानव रहित क्रॉसिंग पर फंसी कार में ट्रेन ने मारी टक्‍कर, सभी सुरक्षित

बलरामपुर, (जेएनएन)। सरकार के लाखों दावों के बावजूद प्रदेश में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। ताजा वाक्‍या थाना तुलसीपुर के अंतर्गत समय माता मंदिर के पास गोंडा- गोरखपुर रेल मार्ग पर मानव रहित समपार फाटक का है। रात में एक कार क्रॉसिंग पर फंस गई। इसी दौरान चालक को ट्रेन आती दिखाई दी। कार चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी को कार से उतार लिया। वहीं ट्रेन की जाेरदार टक्‍कर से कार दूर तक ट्रेन के साथ घिसटती चली गई।

रविवार रात तुलसीपुर के अंतर्गत समय माता मंदिर पार करते समय रात में 12:40 बजे ओड़ाझार खुर्द निवासी अरमान की कार रेल ट्रैक पर फंस गई। वह अपनी फंसी कार को निकालने की जुगत में लगे थे। इसी दौरान 15070 इंटरसिटी एक्सप्रेस आती दिखी। अरमान ने सतर्कता बरतते हुए कार में बैठी महिलाओं को उतारकर आनन-फानन में ट्रैक से हट गए, जिससे सभी बालबाल बच गए। इसी दौरान तेज गति से आई ट्रेन ने कार के परखच्चे उड़ा दिए। करीब 20 मीटर तक कार ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटती चली गई। इससे ट्रेन के इंजन में भी खराबी आ गई। करीब डेढ़ घंटे ट्रेन वहीं खड़ी रही। चालक ने ट्रेन को किसी तरह तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया। जहां से करीब 2:30 बजे ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी