छात्र-छात्राओं ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

यातायात माह को लेकर गुरुवार को पार्वती देवी इंटर कालेज हरिहरगंज में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:09 AM (IST)
छात्र-छात्राओं ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
छात्र-छात्राओं ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

बलरामपुर : यातायात माह को लेकर गुरुवार को पार्वती देवी इंटर कॉलेज हरिहरगंज में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के बाद छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान चलाते हुए राहगीरों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

छात्र- छात्राओं ने वाहन चालकों को रोककर उन्हें नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि यातायात नियमों का पालन कर किस तरह जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है। यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने राहगीरों को रोक-रोक कर पंपलेट व पोस्टर वितरित किए। मुख्य आरक्षी मुन्ना यादव, आरक्षी विक्रम शर्मा व क्रेन चालक विजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना के तीन यार नशा, नींद व रफ्तार से बचे रहेंगे तो यात्रा सुखद रहेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य बृजभवन यादव, राकेश पासवान, अंजनी वर्मा मौजूद रहे। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 वाहनों का चालान किया गया ।

chat bot
आपका साथी