वाईफाई से लैस होंगे विद्यालय, हाईटेक बनेंगे सचिवालय

पहले चरण में जिले के तीन ब्लॉकों में शुरू हुआ कार्य सीएससी ई-गवर्नेंस को मिली जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:04 AM (IST)
वाईफाई से लैस होंगे विद्यालय, हाईटेक बनेंगे सचिवालय
वाईफाई से लैस होंगे विद्यालय, हाईटेक बनेंगे सचिवालय

बलरामपुर : जिले के परिषदीय विद्यालय अब हाईस्पीड वाईफाई इंटरनेट सेवा से जुड़ेंगे। पहले चरण में जिले के तीन ब्लॉक गैंड़ासबुजुर्ग, श्रीदत्तगंज व उतरौला के 154 पंचायत सचिवालय व उनके अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालय में सेवा शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए ग्रामीण स्तरीय उद्यमी केंद्र संचालकों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी विद्यालयों व सचिवालयों को मॉडम, बैट्री राउटर स्विच, 20 वाट का सोलर पैनल व विद्युत संयंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत नेट से वाईफाइ चौपाल की सुविधा :

-जिले के 1575 प्राथमिक व 646 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ सभी ग्राम पंचायतों के सचिवालयों को हाईटेक बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रथम चरण में तीन ब्लॉक के 154 ग्राम पंचायत सचिवालय व परिषदीय स्कूलों में भारतनेट के तहत सीएससी वाईफाइ चौपाल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए ग्रामीण स्तरीय उद्यमी केंद्र संचालकों को सभी संयंत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन्हीं के माध्यम से स्कूलों में ग्राम सचिवालय को आवेदन के साथ स्कूल का प्रमाण पत्र दिखाकर कनेक्शन का आवेदन करेंगे। इसके बाद हाईस्पीड वाईफाइ इंटरनेट सेवा निश्शुल्क उपलब्ध करा दी जाएगी। बोले बीएसए :

-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामचंद्र का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों को हाईस्पीड वाईफाइ इंटरनेट सेवा से जोड़ना सराहनीय पहल है। इससे बच्चों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने में आसानी होगी।

chat bot
आपका साथी