जंगल में शीशम की लकड़ी बरामद, लकड़कट्टे फरार

रविवार को गदाखौवा बीट में करीब पांच फीट मोटा पेड़ काट कर ट्रैकटर-ट्रॉली पर लाद कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की सूचना पर तुलसीपुर थाना की पुलिस ने पहुंच कर लकड़ी बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:06 AM (IST)
जंगल में शीशम की लकड़ी बरामद, लकड़कट्टे फरार
जंगल में शीशम की लकड़ी बरामद, लकड़कट्टे फरार

बलरामपुर : सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग में पेड़ों की कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। तुलसीपुर थाने की पुलिस ने रविवार को गदाखौवा बीट में करीब पांच फीट मोटा शीशम का बोटा बरामद किया है। बताया जाता है कि रविवार को शीशम का पेड़ काटकर बोटा ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाया रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। भनक लगते ही लकड़कट्टे लकड़ी को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। रेंजर आरके सिंह का कहना है कि लकड़ी किस बीट से काटी गई है, इसकी जांच की जा रही है। वनकर्मी व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। दूसरी तरफ प्रभागीय वनाधिकारी रजनीकांत मित्तल का कहना है कि जंगल में पेड़ों की कटान की जांच के निर्देश दिए गए है। जिसमें विभागीय कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी