मुनीम को गोली मारकर 90 हजार लूटे

बलरामपुर : बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने बिस्कुट व मसाला व्यवसायी के मुनीम को गोली मारकर 90 हजार रुपय

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 11:46 PM (IST)
मुनीम को गोली मारकर 90 हजार लूटे

बलरामपुर : बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने बिस्कुट व मसाला व्यवसायी के मुनीम को गोली मारकर 90 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। गंभीरावस्था में घायल मुनीम को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देख बहराइच जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे गौरा थाना क्षेत्र के सदवापुर गांव के समीप नहर की है।

नई बाजार तुलसीपुर निवासी प्रमोद कुमार अग्रवाल के पास ब्रिटानियां बिस्कुट व गोल्डी मसाले की एजेंसी है। शुक्रवार सुबह महिंद्रा यूटीलिटी वाहन से तुलसीपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी मुनीम रामजश गुप्ता (40) चालक नचौरा निवासी नगेंद्र कुमार यादव के साथ गौरा थाना क्षेत्र के बिस्कोहर बाजार माल डिलेवरी व बकाया वसूली करने गए थे। वापसी के समय बिस्कोहर-गौरा मार्ग पर सदवापुर गांव के समीप नहर पर वे पहुंचे थे कि पीछे से ओवरटेक कर आए काली रंग की पल्सर सवार दो युवकों ने गाड़ी रोकवा दी। जैसे ही गाड़ी रूकी दोनों ने तमंचा निकालकर मुनीम व चालक की कनपटी पर सटा दिया। इस दौरान मुनीम से रुपयों से भरा बैग छीनने लगा। मुनीम ने विरोध किया तो उसने गोली मार दी। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर दोनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। बैग में 90 हजार रुपये थे। घायल मुनीम को लेकर चालक गौरा थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष मनोज यादव ने तत्काल दोनों को उसी गाड़ी से पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजे और घेराबंदी शुरू की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इधर, जिला मेमोरियल अस्पताल में डॉ. एस श्रीवास्तव ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बहराइच जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां नगर कोतवाल राजकुमार यादव ने चालक से घटना के बाबत पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी