गरीबों का राशन डकार रहे हैं कोटेदार

अनाज कालाबाजारी व अनियमितता किए जाने से कोटेदार बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे गरीबों का हक मारा जा रहा है। शिकायतों पर अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं। कोटेदार व माफिया पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सूत्र की मानें तो कोटेदार से माफिया अनाज खरीदकर बाजार में पहुंचा रहे हैं। ऐसे चार कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। नौ कोटे की दुकानों को निलंबित किया गया है। जबकि 44 दुकानों को निरस्त किया जा चुका है। बावजूद इसके कोटेदार सबक नहीं ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:09 AM (IST)
गरीबों का राशन डकार रहे हैं कोटेदार
गरीबों का राशन डकार रहे हैं कोटेदार

बलरामपुर : अनाज कालाबाजारी व अनियमितता किए जाने से कोटेदार बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे गरीबों का हक मारा जा रहा है। शिकायतों पर अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं। कोटेदार व माफिया पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सूत्र की मानें तो कोटेदार से माफिया अनाज खरीदकर बाजार में पहुंचा रहे हैं। ऐसे चार कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। नौ कोटे की दुकानों को निलंबित किया गया है। जबकि 44 दुकानों को निरस्त किया जा चुका है। बावजूद इसके कोटेदार सबक नहीं ले रहे हैं।

चार पर दर्ज हो चुका है मुकदमा : हरैया ब्लॉक के सुग्गानगर लहेरी कोटेदार ननकुन यादव पर आरोप है कि वह गरीबों से राशन देने के नाम पर अंगूठा लेता था, लेकिन उनको राशन वितरण नहीं करता था। मंगराकोहल के कोटेदार साहबदास अनाज वितरण में अनियमितता कर रहे थे। सोमरहवा के राजेश सिंह व मदरहवा के कोटेदार श्रीकांत के खिलाफ अनियमितता की शिकायत थी। जांच में सही निकली। जिसके बाद चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

नौ दुकानें हो चुकी निलंबित : मंगराकोहल, सोमरहवा, अमरहवा, जमवरिया, सदवापुर, मदरहवा, पुरैना कानूनगो, किठूरा व गरीबनगर की दुकानें निलंबित कर दी गई हैं। इन पर अनाज वितरण में हेराफेरी किए जाने का मामला पाया गया है।

यह दुकानें हो चुकी हैं निरस्त : कोलवा, जंबूदीप, रछौड़ा, शेखापुर, शेखरपुर, कलंदरपुर, नरायनपुर, किला, अरनहवा, श्रीनगर, सहजना, मोहनपुर दयालीडीह, परसपुर करौंदा, गोपालीपुर, हलौरा, सिंहमोहानी, परसापलईडीह, मझौवा, मिश्रौलिया, लुधौरी, मझौली, भोजपुर संतरी, जिगनिहवा, माधवडीह, पुरैना, सकल्दा, गुरचिहवा, मदरहवा कला, तिलकहना, कोल्हई, धमौली, मनोहरापुर, चमरूपुर, खम्हरिया अलादाद, मुजेहना, कंचनपुर, जिगनाघाट, चिचूड़ी सहंगिया, अचलपुर चौधरी, भैरवा, पतकरपुर, बड़हरा भिटौरा, चीती व फत्तेपुर की दुकानों को निरस्त किया गया है। इन सभी दुकानों पर अनियमितता की शिकायतें थी।

जिम्मेदार के बोल : क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी डॉ.राकेश ने बताया कि जिले में 876 राशन की दुकानें संचालित हो रही हैं। जून से अब तक चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 44 दुकानें निरस्त की गई है। नौ दुकानों को निलंबित किया गया है। शिकायतों पर जांच की जाती है। अनाज वितरण में लापरवाही करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी