विधायक के आरटीआइ मांगने पर प्रधान मुखर

बलरामपुर : उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ब्लॉक के सभी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 11:52 PM (IST)
विधायक के आरटीआइ मांगने पर प्रधान मुखर
विधायक के आरटीआइ मांगने पर प्रधान मुखर

बलरामपुर : उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ब्लॉक के सभी 81 ग्राम पंचायतों से सूचना मांगी है। जिससे ग्राम प्रधानों में असंतोष व्याप्त है। ग्राम प्रधानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बैठक कर विधायक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कहाकि जनसूचना मांगकर विधायक ने प्रधानों की सत्यनिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। इसका जवाब देने के लिए ग्राम प्रधान एकजुट हैं।

प्रधानों ने आरोप लगाते हुए कहाकि विधायक के लोग ग्राम पंचायतों में कूड़ादान की आपूर्ति कर रहे हैं। उनसे कूड़ादान न लेने पर सभी ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों व बजट का विवरण मांगकर दबाव बना रहे हैं। प्रधान इससे डरने वाले नहीं हैं। प्रधान राकेश कुमार ¨सह, अनंतराम वर्मा, धीरेंद्र ¨सह व राधेश्याम ने कहाकि सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन ¨सह से मुलाकत का समय लिया गया है। उनके साथ संघ की बैठक के बाद विधायक के सवालों का जवाब दिया जाएगा। प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक सभागार में बैठक न करने देने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। ¨बदेश्वरी प्रसाद वर्मा, दिनेश ¨सह, भानु, प्रभावती, राजपति, राधिका, विजय कुमार, रामनेवास व शाह अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी