नामित सभासदों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ

नवनियुक्त सभासद अधिवक्ता कृष्ण कुमार तिवारी पंकज गुप्त प्रमोद कुमार सिंह हरिश्चंद्र गोयल राम प्यारे कश्यप ने पद व गोपनीयता की शपथ ली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:13 AM (IST)
नामित सभासदों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ
नामित सभासदों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ

बलरामपुर :

नगर पालिका परिषद बलरामपुर व उतरौला में शासन से नामित सभासदों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त सभासदों से जनता के हित में काम करने की अपील की गई।

नगर पालिका परिषद बलरामपुर में मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा ने नामित सभासदों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने अतिथियों व नामित सभासद कृष्ण कुमार तिवारी, पंकज गुप्त, प्रमोद कुमार सिंह, हरिश्चंद्र गोयल व राम प्यारे कश्यप का स्वागत किया। इसके बाद नामित सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। अजय सिंह पिकू, संजय मिश्र, ब्रजेंद्र तिवारी व अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल मौजूद रहे। उधर नपाप उतरौला में चार नामित सभासदों में से तीन को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधायक रामप्रताप वर्मा व नपाध्यक्ष मुहम्मद इदरीस खां ने सीबी माथुर, रवि गुप्त व निरंकार को शपथ दिलाई। नपाप अध्यक्ष ने बताया कि शासन ने पांच सभासदों को नामित किया था। लक्ष्मी कश्यप का पता गलत होने के कारण उनका शपथपत्र प्रस्तुत नहीं हो सका। जबकि सुरेंद्र प्रताप गुप्त के बाहर होने के कारण उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी। ईओ अवधेश वर्मा, सुधीर कुमार, फणींद्र कुमार, फज्जू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी