1846 बूथों पर आज वोटर बनने के लिए करें आवेदन

बलरामपुर : जिले के चारों विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। नौ सित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:59 PM (IST)
1846 बूथों पर आज वोटर बनने के लिए करें आवेदन
1846 बूथों पर आज वोटर बनने के लिए करें आवेदन

बलरामपुर : जिले के चारों विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। नौ सितंबर को चारों विधानसभा के 1864 बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया है। इस दिन 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा मतदाता बनने के लिए प्रारूप छह भरकर अपने संबंधित मतदेय स्थल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही नाम कटवाने के लिए सात व संशोधन के लिए प्रारूप आठ भरकर रंगीन फोटो के साथ आवेदन करें। सभी बूथों पर बीएलओ समय से मौजूद रहेंगे। 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले वह सभी लोग प्रारूप छह भर कर आवेदन कर सकते हैं। जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं है। वोटर बनने का अवसर 31 अक्टूबर तक है। नौ, 13 व 23 सितंबर को विशेष दिवस पर संबंधित मतदेय स्थल पर आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह अक्टूबर में सात, 10, 14, 24 व 28 अक्टूबर को भी विशेष दिवस आयोजित किया जाएगा।

चारों विधान सभा में महिला व पुरुष मतदाता

-जिले के चार विधान सभा तुलसीपुर में 367252 मतदाता हैं। जिसमें महिला 165252 व पुरुष 201940 हैं। गैंसड़ी में 350098 मतदाताओं में महिला 159711 व 190366 पुरुष मतदाता है। उतरौला में 413830 वोटरों में से 183591 महिला व 230227 पुरुष मतदाता हैं। बलरामपुर में 413080 में से महिला 184746 व 228325 पुरुष मतदाता हैं। पुनरीक्षण के बाद वोटरों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

-जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम कृष्णा करुणेश का कहना है बूथों की निगरानी का निर्देश दिया गया है। बीएलओ समय से अपने मतदेय स्थल पर पहुंचे। इसकी हिदायत दी गई है। निरीक्षण में गायब मिलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी