मदरसा शिक्षकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघर्ष समिति ने मानदेय भुगतान की मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी कुमार हर्ष को दिया। समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव की अगुवाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 09:49 PM (IST)
मदरसा शिक्षकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मदरसा शिक्षकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर : मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघर्ष समिति ने मानदेय भुगतान की मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी कुमार हर्ष को दिया। समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में मदरसा शिक्षक सदर तहसील पहुंचे। अध्यक्ष ने कहाकि वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 तीन वर्ष का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जिससे शिक्षक आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। कहाकि 21 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। उक्त तिथि को धरना स्थल से 11 बजे मदरसा शिक्षक जुलूस के रूप में निकलेंगे। जिले में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर मानदेय भुगतान की प्रार्थना करेंगे। साथ ही भूख हड़ताल के दौरान प्रतिदिन नए तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। मोहम्मद सलीम, अशफाक अहमद, शदाब खान, उवैश मोनिस, डॉ. सगीर मोहम्मद खान व जुल्फेकार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी