विद्यालय भवन पर भू-स्वामी को मिलेगा कब्जा

बलरामपुर : न्यायालय के आदेश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय लठावर के भवन पर गांव निवासी रामऔतार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:30 AM (IST)
विद्यालय भवन पर भू-स्वामी को मिलेगा कब्जा
विद्यालय भवन पर भू-स्वामी को मिलेगा कब्जा

बलरामपुर :

न्यायालय के आदेश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय लठावर के भवन पर गांव निवासी रामऔतार मौर्य को कब्जा दिलाने पहुंचे एसडीएम रामविशाल यादव व बीईओ हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव को बीएसए की अनुपस्थिति के कारण लौटना पड़ा। निजी भूमि पर विद्यालय निर्माण कराने वाले तत्कालीन शिक्षक शेर अली से पांच लाख 40 हजार रुपये की रिकवरी की जाएगी।

रामऔतार मौर्य का कहना है कि वर्ष 2008 में उसकी जमीन पर विद्यालय भवन का निर्माण शुरू किया गया था। उसी समय विरोध दर्ज कराया गया था। निर्माण प्रभारी ने जमीन दान में मिलने की बात कहकर भवन निर्माण जारी रखा। जिस पर न्यायालय की शरण ली। दस साल मुकदमा चलने के बाद न्यायालय ने 11 दिसंबर 2017 को रामऔतार को कब्जा दिलाने का आदेश दिया। करीब नौ माह बाद शनिवार को एसडीएम व बीईओ ग्राम प्रधान रामछबीले मौर्य के नेतृत्व में पहुंचे, लेकिन बीएसए हरिहर प्रसाद के मौजूद न रहने पर सोमवार को कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया। बीईओ ने बताया कि निर्माण प्रभारी से विभाग भवन निर्माण में खर्च बजट की रिकवरी भी करेगा।

chat bot
आपका साथी