Balrampur News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी, एक की मौत 18 घायल

Balrampur News उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर में रोडवेज बस तेज रफ्तार में अन‍ियंत्रि‍त होकर खाई में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई। 18 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2023 11:12 AM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2023 11:12 AM (IST)
Balrampur News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी, एक की मौत 18 घायल
Balrampur News: बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर क्रेन से उठाते दुर्घटनाग्रस्त बस

बलरामपुर, जासं। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हुई परिवहन निगम की बस खाई में पलट गई। बस में सीट के नीचे दबकर एक यात्री की मौत हो गई जबकि चालक परिचालक समेत 18 लोग घायल हुए हैं। तीन घायलों की हालत गंभीर है।सभी घायलों का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है। दुर्घटना थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर गोंडा मार्ग स्थित कुआना नदी पुल के निकट गुरुवार सुबह 4:45 बजे हुई है।

गोंडा डिपो की बस संख्या यूपी -78, एफटी 9134 बुधवार रात 8:45 बजे कानपुर से बलरामपुर के लिए रवाना हुई थी। चालक अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि गोंडा से बलरामपुर आते समय बस में 17 यात्री, चालक व परिचालक समेत 19 लोग थे। कुआना नदी पुल के थोड़ा पहले सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक दिखा। ऐसा लगा कि ट्रक बस को टक्कर मार सकता है। दुर्घटना से बचने के लिए स्टेरिंग बाएं काटनी पड़ी।

बस लगभग 20 फुट गहरी खाई में पलट गई। सभी यात्री चीखने चिल्लाने लगे। चालक को ऐसा लगा कि बस नदी में पलट गई है। उसने यात्रियों को शांत करा कर बाहर न निकलने की बात कही। चालक- परिचालक व कुछ मामूली रूप से घायलों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बस में सवार रगरपुर जिला मऊ निवासी 40 वर्षीय राजेश पुत्र पंचमी की दबकर मौत हो चुकी थी।

परिवहन निगम की दूसरी बस बुलाकर घायलों को मेमोरियल चिकित्सालय व संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। दुर्घटना में चालक अजय कुमार द्विवेदी, परिचालक अनिल कुमार मिश्रा, मोहब्बत अली, राजकुमार, इंद्रजीत, ज्ञानदेव, सुरेश, राजेश यादव, शिवनाथ, प्रदीप व बृजमोहन सहित बस में सवार सभी 18 लोग घायल हुए हैं। मोहब्बत अली, रोशनी बानो व छेदीलाल को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी